Gold Silver

जिले से युवक का अपहरण कर अमानवीय यातनाये देने का मामला आया सामने

डूंगरपुर। जिले के रामगढ़ निवासी एक युवक को 4 महीने पहले अपहरण कर ले जाने और उसे 3 दिन तक बंधक बनाकर अमानवीय यातनायें देने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त युवक ने दोवड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. यातनायें देने के दौरान युवक के साथ शर्मनाक तरीके से अश्लील हरकतें की गईं.
जानकारी के अनुसार, आरोप है कि 4 महीने पहले डूंगरपुर जिले के रामगढ़ गांव का एक युवक इटालीपाल गांव की विवाहिता को ले आया था. इसके बाद इटालीपाल गांव निवासी विवाहिता के परिजनों ने रामगढ़ आकर युवक के छोटे भाई का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद विवाहिता के परिजन युवक को इटालीपाल गांव ले गए और कमरे में रस्सियों से 3 दिन तक बांधकर रखा.
युवक के परिजनों से 2.80 लाख रुपये वसूले
इस दौरान विवाहिता के परिजनों ने युवक को गंजा कर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उसको महिलाओं के कपड़े पहनाये और अश्लील हरकतें भी कीं. बाद में विवाहिता के परिजनों और अपहृत युवक के परिजनों के बीच समझौता हो गया. समझौते के तहत विवाहिता के परिजनों ने बंधक युवक के परिजनों से 2 लाख 80 हजार रुपये भी वसूल लिये और प्रताडऩा के वीडियो वायरल न करने का वादा किया.

Join Whatsapp 26