Gold Silver

युवक पानी पीने उतरा नहर में पैर फिसलने से डूबा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ में एक युवक पानी पीने के लिए नहर उतरा तो उसका पैर फिसलने से वह नहर में डूब गया। जब इसकी सूचनाप्रशासन को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छतरगढ़ रतन लाल ने बताया कि के आज सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास किसी राहगीर ने सूचना दी कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर की आरडी 559 के पास एक व्यक्ति पानी पीने के लिए उतरा परंतु वापस नहीं आया और गिर गया जिसकी सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस टीम हरजीराम बारोटिया के नेतृत्व में भेजी गई ।पुलिस ने बताया कि भूराराम पुत्र रतीराम उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 छतरगढ़ का बताया गया है जिसके परिजनों भी मौके पर पहुंचे छतरगढ़ उपखंड अधिकारी जीतू सिंह मीणा वह तहसीलदार कुलदीप सिंह कसवा वह प्रधान गौरव चौहान छतरगढ़ सरपंच प्रतिनिधी सद्दाम हुसैन भाटी छतरगढ़ पंचायत समिति प्रतिनिधी मुकेश शर्मा सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना जिला प्रशासन को दी एसडीएफ बीकानेर की एक टीम दोपहर को सीताराम के नेतृत्व में मुख्य नहर में गिरे हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26