
400 होमगार्ड जवानों ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में कोविड 19 कोवैक्सीन लगाने के लिये कैंप लगाया गया। जिसमे अरबन और बॉर्डर होमगार्ड के जवानों में टीकाकरण के प्रति उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गृह रक्षक प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट बादोराव मीणा, कंपनी कमांडेंट चंद्र सिंह भाटी,नथासिंह प्लाटून कमांडर,नथमल बिश्नोई, वेद प्रकाश शर्मा,ओम सिंह शेखावत,अमर सिंह मुख्य आरक्षी,गौरी शंकर स्वामी,श्याम प्रताप सिंह और ओफिस स्टाफ के लाल खान कुलदीप सिंह आदि ने कोरोना एडवाईजरी की पालना करते टीका लगवाया। करीब 400 जवानों को टीकाकरण का लाभ मिला। बीकानेर में पहली बार कमांडेंट के प्रयासों से एवं जिला प्रशासन से वार्ता करके ओ वैक्सीन का कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र और सीमा गृह रक्षा दल के होमगार्ड जवानों को टीकाकरण किया गया। जिसमें डॉक्टर अब्दुल सलीम,डॉक्टर सत्य प्रकाश,डाँ योगेंद्र तनेजा डिप्टी सीएमएचओ,डॉ राजेश गुप्ता आर सी एच ओ और राजेश गौड,जीएनएम रोशन चौधरी,सावित्री चौहान,नीतू,सतीश आदि ने अपनी सेवाएं दी।
https://youtu.be/AEEeyMYzaeE
https://youtu.be/Y7es9Jfrrkc

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



