
महिलाओं को हस्तशिल्प योजनाओं की जानकारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से सखा ज्योति शिक्षण संस्था नागौर द्वारा शिवम गेस्ट हाऊस बीक ानेर में हस्तशिल्पी महिलाओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 120 हस्तशिल्पी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वस्त्र मंत्रालय के जोधपुर कार्यालय से सहायक निदेशक वी एन किरण व पूर्व सहायक निदेशक कुलविन्द्र सिंह उपस्थित हुए। आए हुए अतिथियों ने महिलाओं को हस्तशिल्पी महिलाओं की जानकारी प्रदान की। विभिन्न बैंकों से आएं मैनेजरों द्वारा बैंक से मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बैंक मैनेजर राजकुमार,मनीष शर्मा व डॉ विमला डुकवाल,शौकत अली उस्ता,बीकानेर कलेस्टर मैनेजर विक्रम सिंह सिसोदिया,दयाल चंद,साहबराम चौधरी,सुनील गोस्वामी व हेमसिंह भी उपस्थित रहे।


