Gold Silver

नामजद युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने अपने ही साथी के मोबाइल चोरी करके ले गया इसकी रिपोर्ट मघाराम पुत्र केसराराम निवासी सर्वोदय बस्ती कृष्णा बाल मंदिर स्कूल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी सुरजपुरा में टाईल्स फैक्ट्री है जिसमें निंबाराम नामक युवक काम करता है जो फैक्ट्री के बने मका में मेरे भानजे दिनेश गोदारा व रविन्द्र गोदारा गिरबसर त. बीदासर के मकान में रहते है जिनके दो मोबाइल फोन निबाराम चोरी करके ले गया । इस मामले में निबाराम के खिलाफ जेएनवीसी थाने में ममाला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कैलाशदान को दी गई है।

Join Whatsapp 26