
24 हजार छात्रों को 11वीं कक्षा में नहीं मिल रहा दाखिला






खुलासा न्यूज बीकानेर। स्टेट ओपन बोर्ड से दसवीं करने वाले 24 हजार स्टूडेंट्स को 11वीं कक्षा में रेग्युलर एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। ओपन बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने से 2 दिन पहले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब एडमिशन के लिए अभिभावक और छात्र-छात्राएं स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं।
उधर, शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक कोविड-19 के चलते कई बार एडमिशन की तारीखों में बढ़ोतरी की। फिलहाल डेट बढ़ाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दरअसल, स्टेट ओपन बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस बार अक्टूबर में आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 52 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम 2 फरवरी को घोषित किया गया है। परीक्षा में 24 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 31 जनवरी को ही एडमिशन का प्रोसेस पूरा हो जाने के कारण स्टूडेंट्स को 11वीं क्लास में रेग्युलर एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। एक्सपर्ट महेंद्र पांडे का कहना है कि बोर्ड अनुदेशिका में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी कारण से बोर्ड का परिणाम देरी से आता है तो छात्र परिणाम के दस दिन के बाद तक अगली कक्षा में दाखिला ले सकता है।
बीकानेर।


