
बीकानेर : डॉ. केवल बिश्नोई ने एएनएम के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज, सीएमएअचो बोले- लिखित शिकायत मिलते ही होगी कार्यवाही





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित बरसिंहसर गांव के प्राथमिक चिकितसालय के एक डॉक्टर ने रात्रि के समय में सरकारी एएनएम के क्वार्टर घुसकर उसके साथ हश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने पहले इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों को की, लेकिन जब वहां पर किसी ने सुनवाई नहीं की तो पुलिस थाने पहुंची और नामजद डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता देशनोक थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक चिकित्सालय में एएनएम पद पर कार्यरत्त है। जिसने रिपोर्ट दी है कि 26 दिसंबर 2020 को रात्रि के 9 बजे अपने क्वार्टर में थी। इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत्त डॉ. केवल बिश्नोई उसके क्वार्टर में घुस आया और उसे पीछे से पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि इस संबंध में उसने अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ धारा 354क, 457 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इनका कहना है :
इस संबंध में सूचना मिली है। पीडि़ता द्वारा लिखित सूचना देते ही कार्यवाही की जाएगी।
– डॉ. सुकुमार कश्यप, सीएमएचओ, बीकानेर
मामले का अनुसंधान जारी है। जल्द ही पीडि़ता के 164 के बयान दर्ज करवाए जाएंगे।
– जगदीश कुमार, थानाधिकारी, देशनोक


