
बीकानेर : व्यापारी चाय पीने अंदर गया तो पीछे से लग गई आग






श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में आज शाम व्यापारी सीताराम गोदारा की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान का सामान जल कर खाक हो गया। गोदारा ने बताया कि घर में ही बनी दुकान से शाम को चाय पीने घर के अंदर गए और अचानक बिजली के तारों से चिंगारियां निकलने लगी और पास ही पड़े सामान ने आग पकड़ ली। आस पास के ग्रामीणों ने भाग कर बिजली सप्लाई बंद की व पानी डाल कर आग बुझाने में मदद की परन्तु दुकान में रखें कपड़े, मनिहारी का सामान अधिक मात्रा में जल गया जिससे व्यापारी को खासा नुकसान हुआ है।


