Gold Silver

कर्मचारी नेताओं ने किया अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के 9 अप्रैल को प्रांतीय एवं 10 अप्रैल को राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में होने जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन व्यास पार्क में वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामकुमार रंगा,संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित,मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी,मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत, अंकेक्षण विभाग के कर्मचारी नेता एवं पुष्टिकर सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास,राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के डिवीजन मंत्री देवराज जोशी, सीऐडी विभाग के अध्यक्ष गजानंद मेहरा, नगर निगम के अध्यक्ष राकेश बोहरा,आयुर्वेद विभाग के मकबूल अहमद, भू एवं खान विभाग के अध्यक्ष राजेश आचार्य, पशुपालन विभाग के रामचंद्र पुरोहित, जिला कलेक्टर उपशाखा के अध्यक्ष श्यामसुंदर कल्ला सहित वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने किया।सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने सहायक कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया की बहुत लंबे समय से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण सरकार द्वारा नहीं किए जाने के कारण कर्मचारियों में भयंकर असंतोष फैल रहा है ।
पुरोहित ने सहायक कर्मचारियों के मांग पत्र का खुलासा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सहायक कर्मचारियों को मंत्रालयिक संवर्ग के नवगठित एमटीएस पद पर समायोजित करने,सहायक क र्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक तत्काल हटाकर रिक्त पदों को भरने ,7 14 21 28 वर्ष के सेवाकाल पर 4 पदोन्नतिया देने, चयनित वेतनमान देने ,केंद्र के समान वेतन भत्ते एवं पे मैट्रिक्स एवं एमसीपी का लाभ देने ,नए कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सहायक कर्मचारियों के लिए मंत्रालयिक अधिनस्थ संवर्ग में 25त्न कोटा निर्धारित किए जाने, वर्दी खरीद सीमा केंद्रीय कर्मचारियों की भांति दिए जाने,सहायक कर्मचारियों को पेशेंट केयर अलाउंस,वर्दी धुलाई भत्ता साइकिल सवारी भता जोखिम भत्ता मशीनमेन, फोटोकापी भत्ता ,पानी भत्ता एवं तामील कुंदी भत्ता बढ़ाने, सेवानिवृत्ति आयु सीमा 65 वर्ष करने, परिपक्व सेवा 25 वर्ष करने वेतन कटौती के आदेश वापस लेने,स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर आश्रित को नौकरी देने सहित अपनी मांगों को लेकर सहायक कर्मचारी संघ बहुत लंबे समय से संघर्ष कर रहा है सरकार को समय रहते हुए हमारी वाजिब मांगों पर फैसला लेना चाहिए नहीं तो सहायक कर्मचारी संघ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष जय किशन पारीक ने कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा एवं नैतिक उत्थान तथा हक हकुक को प्राप्त करने के लिए अपनी संगठनात्मक एकता की ताकत का परिचय देना पड़ेगा।

Join Whatsapp 26