
बीकानेर- अपने ही जीजा पर किया हमला, अब पुलिस ने दबोचा, पढ़ें पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीनी विवाद में जानलेवा हमले का आरोपी सोहनसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति बावरी को आज देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएचओ जगदीश पांडर ने बताया कि आरोपी सोहनसिंह को देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल टीकू राम ने मय जाप्ता दबिश देकर गिरफ्तार किया है।आरोपी को कल पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। गौरतलब 29 जुलाई 2019 को सोहन सिंह के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर अपने ही जीजा,बहन व भांजे पर जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा रहा।आरोपी ने उच्च न्यायालय में भी अग्रिम जमानत की कोशिश की थी।लेकिन उच्च न्यायालय ने जानलेवा हमले के आरोपी सोहनसिंह बावरी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |