
जिले की इस तहसील में भाजपा के शर्मा बने पालिका अध्यक्ष





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की 3 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष की घोषणा थोड़ी देर में हो सकती है। सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ का परिणाम सामने आ गया है, जहां भाजपा के मानमल शर्मा विजय हुए हैं। उन्हें 23 वोट मिले है जबकि कांग्रेस समर्थित प्रीति शर्मा को महज 17 वोट ही मिले। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ में 40 सीटों पर मतदान हुआ था। भाजपा ने यहां 23 पार्षद जिताये थे, जिसमें एक ने बागी बनकर मैदान में आना तय किया। बागी पार्षद प्रीति शर्मा को 17 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 23 वोट मिले। कांग्रेस की ओर से जहां मंगलाराम गोदारा साथ दे रहे थे, वहीं भाजपा की ओर से देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बागडोर संभाली हुई थी।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


