
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या






खुलासा न्यूज बीकानेर। फांसी खाकर एक व्यक्ति ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिराज पुत्र बालूराम मेघवाल (64) निवासी उत्तमामदेसर ने फांसी खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई के लड़के ने जसरासर थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर मृतक के पड़ोसी द्वारा तंग व परेशान कर झूटे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नोखा बागड़ी अस्पताल लाया गया।


