Gold Silver

बीकानेर की ख्याति शेखावत को राष्ट्र स्तर पर चतुर्थ पुरस्कार

बीकानेर ।18वें अखिल भारतीय इंटर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल “एग्री यूनिफेस्ट” में आयोजित राष्ट्र स्तरीय ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स की श्रेणी में बीकानेर की ख्याति शेखावत ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा ख्याति शेखावत ने श्री वेंकटेश्वरा वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी तिरुपति एवम इंडियन काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित एग्री यूनिफेस्ट में भाग ले कर राष्ट्र स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया था जिसका परिणाम अब जारी किया गया है।ख्याति मूल रूप से काली पहाड़ी की रहने वाली है और उनके पिता अशोक सिंह शेखावत मकड़ासर में अध्यापक है।ख्याति की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों सहित अनेक अन्य लोगों ने हर्ष जताया है।

Join Whatsapp 26