
बीकानेर में बड़ी कार्यवाही, व्यापारी को होशियारी पड़ी महंगी, जानिए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तूम डाल डाल हम पात-पात। यह बात बीकानेर सेल्स टैक्स विभाग की कार्रवाई पर सटीक बैठती है। चैकिंग होने के बाद व्यापारी ने होशियारी करके ई वे बिल जारी करवाया था, लेकिन सेल्स टैक्स विभाग एक कदम आगे निकला। पहले ही टोल प्लाजा से गाड़ी निकलने के सीसीटीवी फूटेज जुटा लिए। ऐसे में व्यापारी को हाशियारी महंगी पड़ गई और डबल चपत लगी।
जर्दे की गाड़ी से करीब 25 लाख का राजस्व जुटाया। दरअसल बिना ई वे बिल कर चोरी की मंशा से माल परिवहन किया जा रहा था। अतिरिक्त आयुक्त हरिसिंह ने यह जानकारी दी। इस कार्यवाही को अंजाम सहायक आयुक्त सुनील रिणवा ने दिया। बीकानेर जोन में यह बड़ी कार्रवाई में एक है। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा चालाकी से टैक्स चोरी संभवन नहीं है, आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


