सूरतगढ़ सैन्य हवाई अड्‌डे पर उतरे 270 अमेरिकी जवान, सोमवार से होगा संयुक्त अभ्यास

सूरतगढ़ सैन्य हवाई अड्‌डे पर उतरे 270 अमेरिकी जवान, सोमवार से होगा संयुक्त अभ्यास

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ हवाई अड्‌डे पर शनिवार को अमेरिकी सेना के 270 जवान उतरे। धोरों की धरती पर इन जवानों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत हुआ, इसके बाद वे बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए रवाना हो गए। “युद्ध अभ्यास- 20” के नाम से सोमवार से अमेरिका और भारत साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लडऩे का अभ्यास शुरू करेंगे। इस ग्रुप में कुछ अमेरिकी महिला सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।बीकानेर में सोमवार से शुरू हो रहा युद्धाभ्यास भारत-अमेरिका के बीच 2004 में शुरू हुए द्विपक्षीय अभ्यासों की श्रृंखला का सोलहवां आयोजन है। संयुक्त अभ्यास का पिछला संस्करण सिऐटल, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया गया था। यह द्विपक्षीय युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
क्या होगा अभ्यास के दौरान
अभ्यास के दौरान, दोनों सेनाएं मिलकर आतंकवाद से लडऩे की योजनाएं बनाएंगी। इस दौरान दोनों देशों के हथियारों, आने-जाने के साधनों का उपयोग होगा। इस दौरान काउंटर टेरेरिज्म से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी। इस अभ्यास में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के बीच द्विपक्षीय सेना को बढ़ावा देने, अंतर संबंधों को बढ़ाने, सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों का आदान-प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
ये बड़ा युद्धाभ्यास है
यह युद्धाभ्यास, भारत और अमेरिका के बीच चल रहे सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग प्रयासों में से एक है। यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग में एक और कदम है, जो भारत-अमेरिका संबंधों में लगातार हो रही वृद्धि को दर्शाता है। संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास इस बात का संकेत है कि भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद के खतरे को समझते हैं और उसी का मुकाबला करने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |