
मनोहर का दबदबा बरकरार,युवाओं ने भी दिखाया दम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को नाल रोड पर प्रदेशाध्यक्ष शैलेश पेडिवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से हो रही इस प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में 40 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्राइल मैन में मनोहर लाल प्रथम(जयपुर),मनीष थोरी द्वितीय(बीकानेर),बिरमाराम तृतीय(नागौर) रहे। अंडर 16 लड़कों में 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में खेताराम(नागौर),रविन्द्र व कपिल(बीकानेर) पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह अंडर-14 लड़कियों में 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षिता जाखड़ प्रथम(गंगानगर),बंसती कुमावत द्वितीय(बीकानेर) तथा कशिश चौधरी (जोधपुर)तीसरे स्थान पर रही। दस किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर – 14 बालक वर्ग में बजरंग (बीकानेर) ने पहला,मनफूल(नागौर) ने दूसरा तथा दिनेश गाट(बीकानेर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। विश्वकर्मा ने बताया कि तकनीकी निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम विश्नोई,राधाकिशन छंगाणी,जितेन्द्र सिंह और किशन कुमार पुरोहित ने निभाई। रोड व्यवस्था बनाएं रखने में सुखदेव गहलोत,रतनलाल सुथार,फूसे खां,हीरालाल,कमल किराडू,महफूज अली व रामसुख ने सहयोग किया। रविवार को बॉयज अंडर-18,गल्र्स अंडर-18 व अंडर-16 व गल्र्स सीनियर की स्पर्धाएं होगी। इससे पहले प्रायोजक विष्णु ग्रुप व गुप्ता एजेन्सी का आभार जताया।


