दो नाबालिग लडके गायब, पुलिस जुटी खोजबीन में

दो नाबालिग लडके गायब, पुलिस जुटी खोजबीन में

बीकानेर। मदरसा जाने के लिए घर से निकले दो नाबालिग लड़के वापस घर नहीं लौटे। चिंतित परिजनों ने दोनों लड़कों की अपने रिश्तेदारी में खौजबीन की लेकिन कहीं पर दोनों का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में परिजन कोटगेट पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। तेलियों की नई मस्जिद फड़ बाजार निवासी बसीर अहमद पुत्र मोहम्मद जाफर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 31 अगस्त को रात्रि को नौ बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्र अपने 12 वर्षीय दोस्त के साथ घर से मदरसा जाने के लिए निकले थे, जो ना तो मदरसा गए और ना ही वापस घर आए। इस पर रिश्तेदारों में इधर-उधर तलाश की लेकिन कही पर दोनों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई नवनीत सिंह को सुपुर्द की।

Join Whatsapp 26