
ब्रेकिंग : बीकानेर में गैंगवार, दो बदमाश सहित चार की मौत, तनाव का माहौल, मौके पर पहुंचे एसपी, पुलिस को कुछ नहीं लगा हाथ






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजगढ़ में गैंगवार में दो बदमाशों सहित चार की मौत हुई है। सम्पत गैंग ने धमकी दी उसो ढेर किया है। पुलिस तमाशबीन हो रही है, अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है। इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी देरी से पहुंचने पर आक्रोश है। ग्रामीण शवों को नहीं उठाने दे रहे है। मौके पर एसपी नारायण ग्रामीणों से समझाईश कर रहे है।
चूरू। जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में शुक्रवार को गैंगवार में चार लोगों की मौत हो गई। प्रदीप स्वामी व साथियों पर संपत नेहरा गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदीप स्वामी को नेहरा गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
संदीप नेहरा गैंग ने प्रदीप स्वामी और उसके साथियों पर हमला किया था। गोली चलने पर ग्रामीण उनके बचाव में आ गए इस पर हुए झगड़े में नेहरा गैंग के एक साथी की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।


