बीकानेर- नकबजनी गैंग के तीन आरोपी दबोचे

बीकानेर- नकबजनी गैंग के तीन आरोपी दबोचे

प्रोडेक्शन वारंट पर जोधपुर जेल से
खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर जोधपुर जेल से नकबजनी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बीकानेर लाई है।

थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी आला दर्जे के नशेड़ी है, तथा नशा करने के बाद नकबजनी की वारदातें करते हैं। 6 अगस्त को पवनपुरी निवासी राजीव कुमार ने परिवाद दिया था कि दोपहर 1 बजे उसके घर पर कोई नहीं था, इसी दौरान दिनदहाड़े घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित 12 हजार रूपये चोरी किए हैं। घटना की जानकारी मिलते थानाधिकारी गोविंद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो एक टाटा टीयागो कार परिवादी के घर के सामने रुकी होने तथा उसके बाद आरोपियों का परिवादी के घर में प्रवेश करना साबित हुआ। इसके बाद एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी पवन मीणा व सीओ भोजराज सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम में थानाधिकारी गोविंद सिंह मय उनि हनुमानाराम, कानि रघुवीरदा, कानि सवाईङ्क्षसह शामिल रहे। इसके बाद टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि इसी तरह की सफेद टियागो कार जोधपुर, अजमेर एवं जयपुर में भी दिन दहाड़े हुई नकबजनी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई। बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस ने इन्हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेसी करवाया था। इसी दौरान जेएनवीसी पुलिस ने आरोपियों के बारे में पता लगाते हुए जोधपुर केन्द्रीय कारागृह से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है। आरोपियों के नाम मनदीप उर्फ मणि पुत्र सतनामसिंह निवासी मुक्तसर पंजाब, सुखमन्दरसिंह पुत्र सुरतसिंह निवासी मुक्तसर पंजाब व सुरजीतसिंह पुत्र जोगेन्द्रसिंह जटसिख निवासी मुक्तसर पंजाब है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |