
बीकानरे से बड़ी खबर- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं, ‘मामला सैटल करो’, वरना…तीन नामजद





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से टाटा कंसलटेंसी के एमडी वर्चस्वी गागल को धमकाने का मामला सामने आया है। गागल ने तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारूपाल कर रहे हैं।
मिली के अनुसार एक जनवरी की दोपहर चार लोग परिवादी के ऑफिस आए थे। जहां आरोपियों ने गाली गलौच की, गार्ड से धक्का मुक्की की। इसके बाद गागल के फोन पर अलग अलग नंबरों से कॉल आने लगे। एक फोन कॉल रिसीव किया तो दूसरी ओर से आवाज आई कि ‘लॉरेंस विश्नोई बोल रहा हूं, विजेंद्र हाड़ला का मैटर सैटल कर दो’। बारूपाल ने बताया कि परिवादी ने एक मिनट की रिकॉर्डिंग भी पेश की है, जिसमें धमकी दी जा रही है। पुलिस ने फिलहाल छोटू सिंह, कैलाश व विजेंद्र सिंह हाडला सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


