
ब्रेकिंग- बीकानेर सेंट्रल जेल से मिले थे निर्देश, एसपी ने की बड़ी कार्यवाही, प्रेस-वार्ता में दी जानकारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ एसपी प्रीती जैन के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान को एक और सफलता मिली है। जिला स्पेशल टभ्म की नशीली दवा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जैन ने प्रेस-वार्ता कर यह जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि तस्कर संदीप कुमार और नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। नशीली दवाओं सहित पिकअप को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर सेंट्रल जेल से तस्करों को निर्देश मिलते थे। इसके बाद हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में सप्लाई की जाती थी। तस्करों ने कार्गो से नशीली दवाएं भी मंगवाई थी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



