
बीकानेर : एसपी के निर्देश पर तस्करों पर कार्रवाई






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई है। रावला पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में कामयाबी मिली। मौके से 14 हजार अवैध नशीली गोलियां बरामद की गई है। नशीली गोलियां लेकर आए 2 तस्कर भागने में कामयाब हो गए। तस्करों की पहचान निकाल ली गई है। यह मामला गांव 2 केएनडी की बताई जा रही है।


