भुगतान नहीं हो काम नहीं,ठेकेदारों का टूटा सब्र,देखे विडियो

भुगतान नहीं हो काम नहीं,ठेकेदारों का टूटा सब्र,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुराने भुगतान नहीं होने से परेशान ठेकेदारों का गुरूवार को सब्र टूट गया और जल्द भुगतान करवाने की मांग को लेकर नगर विकास न्यास सचिव का घेराव कर खरी खरी सुनाई। भाजपा नेता जे पी व्यास की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में स्पष्ट कर दिया कि भुगतान नहीं होने की स्थिति में चल रहे निर्माण कार्यों पर ही ब्रेक लगा दिया जाएगा। व्यास ने बताया कि यूआईटी के पास पैसा नहीं है, इसके बावजूद आगे से आगे टेण्डर किए जा रही हैं। जबकि पिछले कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ठेकेदारों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ठेेकेदारों ने गुरुवार को बीकानेर के जिला कलक्टे्र कार्यालय में चल रहे रंगरोगन व मरम्मत कार्य सहित बीकानेर के सभी कार्यों को रूकवा दिया। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नगर विकास न्यास उनको पिछला पूरा भुगतान नहीं करता। तब तक आगे कार्य नहीं किया जाएगा। इसको लेकर ठेकेदारों ने न्यास सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में इन्होंने पिछलो पूरा भुगतान एक मुश्त किए जाने की मांग की है।

https://youtu.be/XLiauesGxII

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |