नीति बनाकर हो स्थानान्तरण,मासिक कटौती हो बंद

नीति बनाकर हो स्थानान्तरण,मासिक कटौती हो बंद

खुलासा न्यूज,बीकानेर।,राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)ओर से राज्य आह्वान पर आज शिक्षको की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन से पूर्व जिलाधीश कार्यालय के आगे सरकार की हठधर्मिता के खिलाप जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा के सानिध्य में हुआ। प्रदर्शन से पूर्व जिला सभाध्यक्ष सुभाष आचार्य,जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,जिला मंत्री गोविंद भार्गव,प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी,ब्लॉक अध्यक्ष लूणकरणसर प्रेमनाथ योगी,पांचू ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ,श्रीडू ंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां, श्रीकोलायत ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब अली, महिला मंत्री अंजुमन आरा,प्रदेश सलाहकार मोहम्मद इलियास जोइया,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा,उपाध्यक्ष गोपाल पारीक ,श्यामलाल शर्मा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।
मुख्य मांगे है-
एनपीएस के स्थान पर ओपीएस पेन्शन योजना लागू करना,स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण करना, सभी सवर्गो को भटनागर कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप नेशनल लाभ देने,वेतन विसंगति दूर क रना,मार्च 2020 का 16 दिन का स्थगित वेतन भुगतान अविलम्ब देना,संविदाकर्मियों को स्थायी करना,पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को 2009-10 से परिलाभ देने,प्रबोधकों को पदोन्नति के अवसर देने, प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीईटी के पद सृजित करने,शिक्षको को अपनी सेवा काल मे चार पदोन्नति के अवसर 7,14,21,28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान देने,प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में पदस्थापन हेतु 6डी प्रक्रिया बंद कर माध्यमिक शिक्षा में लेने हेतु विकल्प मांगने,शिक्षकों के सभी संवर्गों की पदोन्नति कर काउंसलिंग कर पदस्थापन करना,आरपीएमएफ की मासिक क टौती बंद करना,विद्यालय समय 10 से 4 करना,अनुपूर्णा योजना का बकाया भुगतान करने आदि मांगो का मांग पत्र दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |