
खड़ी ट्रॉली में जा भिड़ा ट्रक,दो जने गंभीर घायल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में ट्रक-ट्रॉली में टक्कर में दो जने घायल हो गये है। जिन्हें गंभीर हालात में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला रोड पहलवान का बेरा के पास एक ट्रक व रोड पर खड़ी खाली ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। अलसुबह हुए इस हादसे में चालक व खलासी घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूगल पुलिस टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से घायलों को केबिन काटकर बाहर निकाला और तुरंत पीबीएम के लिये रवाना किया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली चालक ने ट्रॉली पंचर होने पर ईंटों से भरी ट्रॉली को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इस दौरान अलसुबह धूंध के कारण बीच रास्ते में खड़ी ट्रॉली नहीं दिखी और ट्रक उससे जा भिड़ा।मौके पर मौजूद राजेन्द्र जांगू व पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। यहां के वांशिदों का कहना है कि आएं दिन इस तरह की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते रहते है।


