बीकानेर- हाकम अली हत्याकांड में फरार चल रहे दो हत्यारे गिरफ्तार 

 बीकानेर- हाकम अली हत्याकांड में फरार चल रहे दो हत्यारे गिरफ्तार 

बीकानेर। जामसर पुलिस ने हाकम अली हत्याकांड के दो और हत्यारों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा चुकी है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा के अनुसार हाकम अली हत्याकांड में वांछित आरोपी नुरसर निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र बसु खां व जालवाली निवासी फीदा हुसैन पुत्र रमजान खां को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। इससे पहले इस हत्याकाण्ड में शामिल नूरसर निवासी मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरंगखां, जालवाली निवासी फिरोजखां पुत्र दुल्लेखां, नूरसर निवासी नूरमोहम्मद पुत्र बस्सुखां व नूरसर निवासी असकर पुत्र बस्सुखां को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
ज्ञात रहे कि 29 जनवरी को नूरसर रोही में निर्माणाधीन अवादा सौलर पावर प्लांट में हाकम अली व उसके भाई मुराद खान पर नूरसर सरपंच प्रतिनिधि फारुख व उसके साथियों ने मिलकर लाठी-सरिये से हमला कर दिया था। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान हाकम अली की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुराद खान की रिपोर्ट पर हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू की थी। वर्तमान में इस प्रकरण की जांच सीओ द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |