
हाकम अली की हत्या के आरोप में दो आरोपी और गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में 29 दिस. को मुरादा खान ने पुलिस ने दी रिपोर्ट में बताया कि सौलर पावर प्लांट पर नुरसर सरपंच प्रतिनिधि फारुख व उसके साथियों ने मिलकर मेरे भाई हाकम अली पर लाठियों व सरिये से हमला कर दिया इस हमले में हाकम अली व मुराद खान बुरी तरह से घायल हो गये। इलाज के दोरान हाकम अली की मौत हो गई। पुलिस के उच्चधिकारियों के निर्देशन पर थानाधिकारी गौरव खिडिया के नेतृत्व में टीम बनाकर बाकी आरोपियों को पकडऩे के निर्देश मिलने पर पुलिस ने इसमें वांछित आरोपी मोहम्मद सलीम पुत्र बसु खां व फीदा हुसैन पुत्र रमजान पूगल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने पूर्व में मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरंगखा, नूर मोहम्मद बस्सू खां, फिरोज खां, असकर आदि को पुलिस ने हत्या के प्रकरण में पकड़ कर जेल भिजवा दिया है। प्रकरण की जांच वृत्ताधिकारी शहर बीकानेर को दी गई है।


