
युवती के इंस्टग्राम पर भेजे ऐसे मैसेज युवती पहुंची थाने






खुलासा न्यूज बीकानेर। युवती को इंस्टग्राम पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परेशान युवती ने गंगाशहर थाने में अनिल वैष्णव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 2 फरवरी की हैं। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अनिल वैष्णव नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से परेशान कर रहा हैं।
इस सम्बंध में थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि अनिल वैष्णव नाम की इंस्टाग्राम आईडी से युवती को अश्लील फोटो, मैसेज आदि भेजे जा रहे हैं। आरोपी द्वारा युवती को बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 354 डी, 506, 509, 66 ए, 66 डी, 66 सी, 66 ई, 67 व 67 ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है


