हिंदू युवा वाहिनी चलाएगा सदस्यता अभियान

हिंदू युवा वाहिनी चलाएगा सदस्यता अभियान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला संयोजक मुकेश सारस्वत ने वाहिनी में उपस्थित सभी दायित्व कार्यकर्ताओं को सदस्यता कराने के बारे में बताया। जिससे वाहिनी में नए सदस्य जुड़ सकें और और वाहिनी की कपड़ हर छोटे से छोटे स्थान तक हो सके। जिलाध्यक्ष सेवाराम तवर ने राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान से अवगत कराया और साप्ताहिक कार्यक्रम रख कर अभियान चलाया जाए।वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह भदोरिया को प्रभारी बनाने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में रामनिवास बिश्नोई आशीष सांखला अजय सांखला महेश गहलोत अजय गहलोत राहुल गहलोत श्याम प्रजापत लोकेंद्र सिंह देवेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26