Gold Silver

कपिल सरोवर में डूबने से जातरू की मौत

बीकानेर। कोलायत में रविवार सुबह कपिल सरोवर में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। वहां स्थानीय गोताखोरों ने बाद में शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार रामदेवरा जाने वाला पैदल जातरू सरोवर में नहाने के लिए उतरा था। इस दौरान वह डूब गया। उसे डूबते देखकर वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने पर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस हादसे की सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में गोताखारों की टीम को शव निकालने के लिए बुलाया गया। थोड़ी देर प्रयास के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया। उसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक कौन था अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है

Join Whatsapp 26