लापता बच्चों को लेकर एसपी चंद्रा हुई गंभीर

लापता बच्चों को लेकर एसपी चंद्रा हुई गंभीर

खुलासा न्यूृज,बीकानेर। जिले में लापता हुए बच्चों के प्रति जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने गंभीरता दिखाते हुए एक फरवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मिलाप -1 अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर एसपी प्रीति चंद्रा की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में लंबे समय से गुमशुदा बच्चों की खोज को लेकर विशेष अभियान चलाने के साथ स्पेशल टीम गठित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र किरण गोदारा,बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह ,सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अरविन्द आचार्य,बालिका गृह की अधीक्षक शारदा चौधरी,जिला विशेष किशोर पुलिस इकाई सदस्य डॉ प्रभा भार्गव, जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन विजय लक्ष्मी श्रम विभाग आदि ने भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |