
खूंखार अपराधी मोहम्मद आमीन से आज भी हुई पूछताछ, कई ऊंचे रसूखात वाले लोगों के नाम किए उजागर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों में शामिल व हथियार तस्कर मोहम्मद आमीन से आज भी एसओजी व एटीएस ने पूछताछ की । पूछताछ में आमीन ने हथियार तस्करी के कई बड़े राज उगले है। उसने कई ऊंचे रसूखत वाले लोगों के नाम भी उजागर किए है। इन लोगों को सूचीबद्ध किया है। नामों को सूचीबद्ध करने के बाद एसओजी व एटीएस की टीमें बीकानेर से रवाना हुई।
इसके बाद में पुलिस ने अपराधी मोहम्मद आमीन को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश दिए।
यह है मामला
हथियार तस्कर आमीन कांग्रेस नेता रामकिशन हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। आमीन को आठ अप्रेल, 18 को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से श्रीगंगानगर जेल में शिफ्ट किया गया था। श्रीगंगानगर जेल में रहने के दौरान अपने 12 साल के बेटे की किडनी का इलाज कराने के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र पेश कर आपात पैरोल लेक फरार हो गया था। 26 अगस्त को बीकानेर पुलिस ने उसे और उसके साथी को पकड़ा था। आमीन की गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


