Gold Silver

बीकानेर: बच्चों पर गिरा स्कूल का मुख्य द्वार, कई बच्चे गंभीर

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायससिंहनगर में खेलते समय बच्चों पर स्कूल का मुख्य द्वार गिर गया। मुख्य द्वार गिने से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। यह घटना रायसिंहनगर के गांव 70 एनपी की है।

Join Whatsapp 26