देशनोक में नहीं चल दुग्गड़ का कौशल,मिली मात

देशनोक में नहीं चल दुग्गड़ का कौशल,मिली मात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व से विधायक की टिकट की दावेदारी जताने वाले कौशल दुग्गड़ का जादू देशनोक नगरपालिका के वार्ड 23 में ही नहीं चल पाया जहां उन्हें 30 वोट से मात खानी पड़ी। पालिकाध्यक्ष की दावेदारी के रूप में चुनावी समर में कूदे कौशल को भाजपा के मजे हुए नेता नथमल सुराणा ने मात दी। मजे की बात तो यह है कि यहां कांगे्रेस ने अपना प्रत्याशी तक नहीं उतारा था। ऐसे में दुग्गड़ का कौशल नहीं चल पाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दुग्गड़ का बचपन देशनोक में ही बीता है और छोटी सी उम्र में वे कांग्रेस के कई पदों पर रख चुके है। वर्तमान में उन्होनें कांग्रेस के देहात कोषाध्यक्ष का पद त्याग कर देशनोक विकास मंच के नाम से नया राजनीतिक संगठन बनाया और अपने प्रत्याशी उतारे। लेकिन पहले ही चुनाव में महज एक ही सीट से उन्हें संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में वे स्वयं चुनाव हार गये। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले समय में दुग्गड़ का राजनीतिक भविष्य क्या होगा।

Join Whatsapp 26