बीकानेर में एक्सीडेंट, एक की मौत, तीन घायल, हेलमेट पहना होता तो..

बीकानेर में एक्सीडेंट, एक की मौत, तीन घायल, हेलमेट पहना होता तो..

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जिंदगी

दोपहिया वाहनों के लिए लाइफ गार्ड का काम करने वाला हेलमेट उनके सिर पर नहीं था, अन्यथा उनकी जान बच सकती थी।

बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में आमने सामने बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने घायल हो गए। खास बात ये है कि एक भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था व चारों के सिर में ही चोट लगी है।  इस हादसे में मरने वाला युवक बीकानेर के करमीसर का निवासी है। जिसका नाम मोहन राम जाट व उम्र 60 बताई जा रही है। वहीं विजेंद्र पुत्र सुखराम नायक 17 पीबी उम्र 24 वर्ष, गोपीराम पुत्र दलूराम जाट 17 पीबी 34 वर्ष और कृष्ण पुत्र दलीप नायक उम्र 30 वर्ष गांव नगराणा संगरिया रोड हनुमानगढ़ घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। ये दुर्घटना खाजूवाला से मात्र 1 किमी दूर खाजूवाला-दंतौर रोड पर गोपाल गोशाला के सामने हुई है। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन जने सवार थे जबकि एक पर एक ही था। किसी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। ऐसे में तीनों के सिर में चोट आई है। घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |