
बीकानेर- पूर्व विधायक के पुत्र का एक्सीडेंट, पीबीएम रेफर






– उप प्रधान की सफारी पलटी पंचायत समिति सदस्य चाहर घायल
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति के उप प्रधान कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा के पुत्र केसरा राम गोदारा की टाटा सफारी गाड़ी बिग्गा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें गाड़ी सवार पंचायत समिति सदस्य नौरंग चाहर घायल हो गए सूचना मिलने पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस मोके पर पहुंची घायल नोरंग चाहर को उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया ।


