
राजस्थान : “नमाज पढ़कर लौट रहे युवक पर हमले के बाद दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, आठ घायल”





सीकर । राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के वार्ड 38 में शुक्रवार को दो पक्षों में जबरदस्त लाठी भाटा जंग हो गई। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें फतेहपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर एक को सीकर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पालिका चुनाव में वार्ड 46 की कांग्रेस उम्मीदवार गुलसार बानो और निर्दलीय उम्मीदवार यास्मीन के परिजनों के बीच यह विवाद हुआ। वार्ड 38 में यास्मीन के घर के सामने हुए विवाद में जमकर लात- घूंसे, लाठियां और पत्थर चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़कर मामले की जांच शुरू की। घटना को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है
नमाज पढ़कर लौटते वक्त हमला
फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि दोपहर को वार्ड नं 38 में झगड़ा होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। मामले में वार्ड नम्बर 38 निवासी गफ्फार खां ने थाने पर रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा निसार शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करके वापस घर आ रहा था। इसी दौरान चुनाव को लेकर जारी रंजिश के चलते उस पर कई लोगों ने हमला बोल दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिजन वहां पर पहुंचे तो हमला करने वाले फरार हो गए। लेकिन, वापस जब घर पहुंचे तो वह लाठी व सरिये लेकर आ गए और उन पर हमला बोल दिया। पथराव भी किया। जिसमें चार लोगों के चोटें आई। गफार खां ने मोहम्मद हुसैन, अमजद खां, इमरान, सद्दाम, नयूम, समीर, मोसीन, इब्राहीम, इसरफ सहित 5 से 10 अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने की रिपोर्ट दी है। इधर, पुलिस ने मारपीट व उपद्रव के मामले में सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार कर लिया है। फिलहाल दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

