Gold Silver

बीकानेर- बारिश और उमस में भी जातरुओं की सेवा में जुए हुए है यह भक्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दाऊजी मंदिर सेवा संघ की ओर से आज बारिश और गर्मी के बीच अमावस्या को रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं के लिए कोलायत के रास्ते मे चानी फाटक से 2 किलोमीटर पहले पानी,चाय,सिकंदी,गर्म चिड़वा (पोहा) ओर मेडिकल सेवा रखी गई है सभी पैदल जाने वाले सेवा का आनंद लेवे। लगाने वाले कार्यकर्ता है हर्ष बांठिया,भवानी शंकर पारीक,प्रद्युमन पुरोहित,धीरज,जयशंकर मोदी,आसिष, जाजू,बिरमदेव ,रामदेव हेमंत,हिमांशु,गोपाल।

Join Whatsapp 26