Gold Silver

केन्द्रीय मंत्री चौधरी व मेघवाल ने किया राणीसर गांव का दौरा, मुआवजा दिलाने का दिलाया भरोसा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री कैलाश चोधरी व अर्जुनराम मेघवाल ने राणीसर गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामिणों व छोगाराम तर्ड व हंसराज जाखङ ने दोनों केन्द्रीय मंत्रीयों को भारतमाला सङक परियोजना में किसानों कि अवाप्त भूमि का बाजार भाव से चार गुणा मुआवजा दिलवाने हेतु ज्ञापन देकर अवगत करवाया । इस पर दोनों केन्द्रीय मंत्रीयों ने केन्द्रीय मंत्री सङक परिवहन नितिन जयराम गडकरी को अवगत करवाकर किसानों को ऊचित मुआवजा दिलवाने हेतु मिलकल किसानों को ऊचित मुआवजा दिलवायेगें। इसके पश्चात केन्द्रीय मंत्री कैलाश मूण्ड ने मां सती दादी मन्दिर के प्रांगण में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा अपने भाइयों के साथ बातचीत की।
मंत्री के साथ पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ,देहात भाजपा जिला अध्यक्ष सहिराम दुसाद, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्यप्रकाश आचार्य ,युवा भाजपा नेता महेश मूण्ड ,आईटि सैल संयोजक अविनाश जोशी आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26