
दो दुकान,एक मकान के ताले तोड़े, सीसीटीवी कैमरे में कैद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक पखवाड़े की बात करें तो अलग अलग थानों में करीब एक दर्जन जगह चोरों ने हाथ साफ किये है। बीती रात जहां नापासर में एक ज्वैलर्स की दुकान में सैंधमारी की तो वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सूडसर के बाजार में बीती रात अज्ञात चोर ने दो दुकानों व एक मकान के ताले तोड़ें। सेरूणा थाना क्षेत्र में सूडसर के मुख्य बाजार में चोर ने चौकीदार के वहां से गुजरने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया। चोर ने बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़े व बाजार में ही स्थित एक मकान का भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। मुख्य बाजार में ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के फोटो, विडियो कैद हो गए है। वहीं चौकीदार वापस लौट कर आया तो उसने दुकान मालिक को सूचना दी। इस संबंध में अभी तक सेरूणा पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार सूडसर व्यापार मंडल ने दोपहर सभी व्यापारियों की एक बैठक बुलाई है,जिसमें आगामी कार्रवाई को तय किया जाएगा।

