Gold Silver

सेवा और संघर्ष के पर्याय है अनिल,नागरिक अभिनंदन में बोले वक्ता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जोशीवाड़ा मोहल्ला विकास समिति द्वारा हनुमान भवन में नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पालाईज यूनियन के मंडल सचिव अनिल व्यास को जोनल अध्यक्ष बनने पर जोशीवाड़ा में स्नेवहपूर्ण अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मोहलले के वरिष्ठन ना‍गरिक, युवा एवं महिलाएं मौजूद रहीं । इसी मोहल्लेो के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व पार्षद प्रेमरतन जोशी, उदयशंकर आचार्य, सुंदर लाल जोशी,अशोक थानवी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। इस आयोजन में श्री प्रेमरतन जोशी ने अपने उद्गबोधन में कॉमरेड अनिल व्यास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सेवाभावी कार्य के बारे में बताया। वरिष्ठ नागरिक उदयशंकर आचार्य ने कहा कि कॉमरेड अनिल ने मजदूर वर्ग के साथ सभी समाज की निस्वाबर्थ मदद की है । उनके जीवन में उन्होंने देखा है कि व्यास हमेशा सेवा भाव से निरतंर 24 घंटे सभी की मदद करते हैं। उनको मेहनत का ही यह फल है जो इन्हे जोनल अध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद मिला है जो कि मौहल्ले एवं बीकानेर के लिए गर्व की बात है ।
वरिष्ठ सांगीदास स्वामी पूर्व एनडबलूआरई के सहायक मंडल सचिव ने कहा कि यूनियन का कार्य हमेशा ही सेवाभावी होता है इसमें हमेशा बिना किसी स्वार्थ के सेवा करते हुए निरत ंर 24 घंटे कार्य करना होता है । जो काम अनिल व्यास निरंतर कर रहे हैं । सत्यनारायण जोशी ने कहा कि कॉमरेड अनिल व्यास बचपन से ही सेवाभावी जीवन रहा है । उनको यह अपने पिता हनुमान दत्त‍ व्यास ठाकरसाब से विरासत में मिली है । उनके पिता एवं दादाजी का भी जीवन सदैव गरीब मजदूर के लिए सेवा में निकला है । वरि.सुंदरलाल जोशी ने कहा कॉमरेड अनिल व्यास का जोनल अध्यनक्ष बनना हमारे मौहल्ले एवं सभी समाज के साथ बीकानेर शहर के लिए गर्व की बात है जो हमारे शहर से प्रथम बार रेलवे की सबसे बड़ी यूनियन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल अध्यक्ष बना है । हम सबका आशीर्वाद सदैव कॉमरेड अनिल व्यास के साथ है । इस आयोजन में कॉमरेड व्यास को साफा एवं शॉल पहना कर स्वागत किया गया व एक सम्मान पत्र दिया गया। मंच का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया एवं इस समारोह में पधारे हुए सभी का स्वागत शिवशंकर व्यास ने किया। इसमें मौहल्ल के गोपालदास जोशी, उमाशंकर आचार्य,जुगल स्वामी, अमरनाथ, दिनेश चावड़ा, हर्षवर्धन जोशी, ज्योलतिस्वरूप मोदी, अजय कपूर,अनिल गोयल,महेश कुशवाह, रामेश्वर जोशी, मोहम्मद हसन,रईस अली,डॉ.रेणुका व्यास लेखिका, मधुलिका आचार्य-उपभोक्ता सलाहकार, बृजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, मो.सलीम कुरेशी,दिनदयाल,पवन कुमार राजेन्द्र,महेश मारवाल,रघुवेन्द्र सिंह व परिवारजन आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp 26