प्रतिष्ठा के इस चुनाव में कौन होगा पास,कौन होगा फेल,फैसला कल

प्रतिष्ठा के इस चुनाव में कौन होगा पास,कौन होगा फेल,फैसला कल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की तीन नगरपालिकाओं के लिये गुरूवार को होने वाले चुनावों में एक बार फिर कई नेताओं का भविष्य तय करेगा। इसके लिये मतदाता न केवल पार्टियों के प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। बल्कि इन पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं भाग्य का नतीजा निकालेंगे। इन चुनावों को लेकर अनेक नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। जिसमें दो मंत्री और कई स्थानीय नेता भी शामिल है। जहां बीकानेर की सभी तहसीलों का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रतिष्ठा को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर है। वहीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी,विधायक बिहारीलाल विश्नोई,पूर्व प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा का भविष्य भी इन चुनावों के परिणामों की दशा व दिशा तय करेगा। बात करें केन्द्रीय मंत्री की तो जिला परिषद चुनावों में खासी किरकिरी करवा चुके अर्जुनराम मेघवाल के पास इस पालिकाओं में भाजपा के बोर्ड बनाकर अपनी धूमिल हो रही प्रतिष्ठा को बरकरार रखने का मौका होगा। अगर यहां स्थानीय चुनावों में एक बार फिर अगर भाजपा मात खाती है तो मेघवाल के लिये आने वाले चुनावों में रणनीति में बदलाव करना ही पड़ेगा। इसी तरह उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में देशनोक में बोर्ड बनवाना कांग्रेस के लिये चुनौती होगी। टिकट वितरण में अपने ही लोगों से दो दो हाथ करने पड़े और अब देशनोक विकास मंच कांग्रेस के लिये रोडा बना हुआ है। उधर श्रीडूंगरगढ़ के चुनाव भी राजनीतिक संघर्ष में अपनी पैठ पुन:जमाने के लिये बेताब मंगलाराम गोदारा व देहात भाजपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के लिये भी खासा अहम है।
कांग्रेस-भाजपा के लिये रोडा बना है विकास मंच
करणी माता मंदिर के लिए देशभर में विख्यात देशनोक में इन दिनों चुनावी बिगुल बजा हुआ है। वैसे तो पिछले बीस अगस्त को ही यहां की पालिका का कार्यकाल खत्म हो गया, लेकिन कोरोना काल के चलते चुनाव नहीं हो सके। अब दो दिन बाद पालिका चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। यह बात अलग है कि प्रगति मंच नाम से स्थानीय संगठन कई वार्डों में टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। देशनोक मूल रूप से श्रीकोलायत विधानसभा का हिस्सा है। जहां कांग्रेस से विधायक भंवर सिंह भाटी इन दिनों प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री है। वहीं क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी यहां काफी सक्रिय रहते हैं। दोनों ही बड़े नेता देशनोक में प्रचार प्रसार भी कर चुके हैं। चुनावी सभाओं में आई भीड़ वोट में तब्दील होगी या नहीं, यह भविष्य के गर्त में है।
राजनीतिक समीकरण
देशनोक नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए करीब 19 हजार मतदाता है। यहां 17 वार्ड पुरुषों और 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों में सामान्य के लिए 4ए एससी और ओबीसी की दो-दो महिलाएं होंगी। देशनोक में अभी 25 सीटों पर पार्षदों का चुनाव होगा। जिसके पास तेरह पार्षद होंगे, वो पार्टी अपना सभापति बना लेगी। अभी कांग्रेस ने 21 और भाजपा ने 22 सीटों पर अपने पार्षद खड़े किए हैं। वहीं प्रगति मंच ने पंद्रह सीटों पर दावेदार खड़े किए हैं। कांग्रेस-भाजपा ने कुछ सीटों पर निर्दलीय को समर्थन दिया है जो अंत समय में पार्टी के साथ आ सकते हैं। दोनों पार्टियों में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी है लेकिन है ज्यादा फर्क परिणाम पर नहीं पडऩे वाला।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |