
सालों से काट रहे थे फरारी,अब आएं पुलिस की कैद में





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा की वारंटियों को गिरफ्तार करने की सख्ताई से दिए गये निर्देश के सुखद परिणाम सामने आने लगे है और पिछले एक सप्ताह में अलग अलग थानों में करीब एक दर्जन वारंटी पुलिस की पकड़ में आ चुके है। जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के वारंटी शामिल है। शहर के सदर थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बज्जू थाना पुलिस ने भी दो जनों को हिरासत में लिया है। सदर थाना पुलिस ने चैक अनान्तरण मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे सोहन कोठी निवासी सुरेश माथुर को पक ड़ा है। जिसे कानि सुभाष व रेवन्तराम की टीम ने गिरफ्त में लिया। उधर पांच साल से पुलिस से लुक्का छिप्पी का खेल खेल रहा रोशनघर रोड हाल सुभाषपुरा निवासी मोहम्मद सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो 3/4 आरपीजीओ के प्रकरण में 5 साल से फरार चल रहा था,इसे भी कानि सुभाष व रेवन्तराम की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
उधर बीछवाल थाना पुलिस की टीम ने आबकारी प्रकरण में पांच से फरारी काट रहे भटिण्डा निवासी चरणा पुत्र गुरूचरण सिंह को हैड कानि ओमसिंह व कानि लाखाराम की टीम ने पकड़कर हिरासत में डाला।
बज्जू थाना पुलिस ने भी पकड़े दो फरारी
वहीं बज्जू थाना पुलिस की टीम ने भी दो फरारियों को काबू किया है। हैड कानि श्रवणकुमार,कानि श्यामसुन्दर व निर्मल पूनिया की टीम ने एक साल से मफरूर चल रहे 19 डीओबीबी बज्जू निवासी श्रवण राम विश्नोई को गिरफ्तार किया। जिसे एमजेएम कोर्ट कोलायत में पेश किया जाएगा। इधर कानि अमरजीत सिंह व लाभूराम ने पिछले 6 साल से मफरूर चल रहे हदां में रह रहे सिरसा निवासी नथासिंह को पकड़ा है।

