
पीबीएम में निजी लैब वाले ले रहे जांच के लिये सैम्पल,इस विडियो में हो रही पुष्टि





खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग का सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर निजी लैब के दलाल जांच के लिये सैम्पल लेने आते है और मनमानी राशि वसूल कर मरीजों को ठग रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को सामने आया है। जिसमें एक मरीज की जांच के लिये निजी लैब का दलाल का विडियो वायरल हुआ है। जो जबरन जांच के लिये सैम्पलिंग कर उसके 1600 रूपये मांगता पाया गया है। मामला एफ वार्ड का है जहां टिब्बी से रैफर एक भर्ती की चिकित्सक की पर्ची पर आएं एक युवक ने मरीज के खून का सैम्पल लिया और 1600 रूपये देने की बात कही। इस पर मरीज ने अपनी पत्नी को रूपये देने से मना कर दिया और वार्ड में बवाल मचाने लगा। मरीज का आरोप है कि बिना बताएं आये एक युवक ने उनका खून निकाल लिया और जांच के लिये सैम्पल लेने की बात कहते हुए मेरी पत्नी से 1600 रूपये मांगे। जबकि पीबीएम सरकारी अस्पताल है और सरकार ने सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क कर रखी है। वार्ड में हुए हो हल्ला से घबराया युवक भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया। पूछताछ पर युवक ने निजी लैब का होना स्वीकार करते हुए जांच के लिये 1600 रूपये मांगने की बात भी स्वीकार की। इस बीच वार्ड में उपस्थित रेजिडेन्ट ने विडियो बना रहे परिजन को मना कर विडियो करने से मना किया।
https://youtu.be/fPsCZOGi5Oo
आएं दिन होती है ऐसी घटनाएं
पीबीएम अस्पताल में निजी लैब संचालक के दलाल आएं दिन यहां घूमते रहते है और चिकित्सकों की सांठगांठ से जांच की सैम्पलिंग कर मरीजों से मनचाही राशि वसूल करते है। इस बारे में अनेक बार शिकायतें सरकार व अस्पताल प्रबंधन को की जा चुकी है। फिर भी किसी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही आज तक किसी पर नहीं की गई है और न ही इसकी गहनता से जांच कर इस पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया है। जिसके चलते निजी लैब संचालकों के दलालों के हौसले बुलंद हो गये है।

