
5 जनों ने मिलकर एक लड़की को भगाया



खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक पिता ने थाने में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि इन लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री को भगा कर ले गये है। कोटगेट पुलिस ने बताया कि बांद्रा बास में रहने वाले एक पिता ने राम जावा उर्फ नन्दू पुत्र आईदान, आईदान, कमला जावा, योगेन्द्र जावा, रामू पंडित निवासीगण बान्द्रा बास गोगागेट ने मिलकर मेरी पुत्री जिसकी उम्र 21 वर्ष है उसको बहला-$फुसालकर भगा कर ले गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकांनि अशोक पाल को दी गई है।




