Gold Silver

स्प्रे पीने से युवती की मौत

बीकानेर। घरेलू कलह से आहत एक युवति ने स्प्रे पी लिया जिसे गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक की मां ने अपने जवाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ के मालारापुरा व हाल झझू निवासी सोमा पत्नी स्व.कृष्ण भाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका जंवाई श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील निवासी कालू पुत्र चेतनराम भाट ने उसकी पुत्री तंग- परेशान किया जिससे उसकी पुत्री ने परेशान होकर स्प्रे पी लिया और मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका का मां झझू में काश्तकार का काम करती है
Join Whatsapp 26