
पहले की मारपीट,फिर पेट्रोल डालकर जला दी दुकान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब के नशे में धुत होकर मारपीट कर दुकान को आग के हवाले करने का एक आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिले के देशनोक थाना में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह के अनुसार विगत 25 अक्टूबर को गीगासर में दुकान करने वाले कृष्ण सिंह ने परिवाद पेश किया था कि 24 अक्टुबर की रात खीचियासर निवासी महेन्द्र सिंह व विक्रम सिंह स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर उसकी दुकान पर आये। जो शराब के नशे में धुत थे। इन दोनों उसके साथ मारपीट की और बाद में पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच एएसआई रणजीत सिंह द्वारा शुरू की गई। जिसमें आरोपी विक्रमसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

