
भैरूनाथ दया करके…मुझको अपना लेना…,यू-टयूब पर मचा रहा है धूम,आप भी सुने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवा अब किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र या फिर गायन कला। अपने कौशल से सभी क्षेत्रों में अब बीकानेर का युवा अपनी और शहर की पहचान बना रहा है। गायन में नवोदित नीतेश किराडू भी इन दिनों यू टयूब की सुर्खियां बना हुआ है। जिसके द्वारा गाया भजन भैरूनाथ दया करके,मुझको अपना लेना…। यू टयूब पर खासी दाद बटोर रहा है। भैरूजी भजन की प्रस्तुति में युवा गायक नीतेश ने इस भजन को पुराने हिन्दी फिल्म के एक गाने की लिरिक्स पर तैयार किया है। जिसमें विभिन्न स्थानों की विडियोग्राफी अनिकेत किराडू ने की है। भजन में संगीत गोपाल चौधरी का है और दर्शाएं गये फिल्मांकन में शिवम,मनीष,शंभू,लोकेश नारायण योगीराज,आशीष,सीएम रंगा,गोविन्द,खबाड़ी काका,ओम भा ने सहयोग किया है।


