बालिका दिवस पर लड़कियों को बताएं अधिकार

बालिका दिवस पर लड़कियों को बताएं अधिकार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लड़कियों को समान अधिकार देने के उद्देश्य से देश में 24 जनवरी को प्रति वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय), जयपुर द्वारा ”राष्ट्रीय बालिका दिवसÓÓ के अवसर पर राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन संगीत राज लोढ़ा, कार्यकारी अध्यक्ष,रालसा एवं प्रशासनिक न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में रखा गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की छात्राएँ भी वर्चुअल रूप से शामिल हुई और कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रोजेक्टर तकनीक के माध्यम से छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई। बालिका दिवस पर इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच लड़कियों के अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना और लड़कियों को नये अवसर उपलब्ध करवाना रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने यह जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार लड़कियों को असमानता का सामना क रना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करवाना,लड़कियों के अधिकार,शिक्षा,स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |