
दो लाख रूपये दे दो,नहीं तो जान से मार दूंगा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। दो लाख के रूपये दे दो,नहीं तो तुम्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पर बदनाम कर दंूगा। बात समझ नहीं आई। रूपये न देने पर जान से भी हाथ गंवाना पड़ सकता है। कुछ ऐसी ही धमकियां इन दिनों जिले के प्रतिष्ठित नेताओं,व्यापारियों को भी मिल रही है। जिसको लेकर एक व्यवसायी ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी की ओर से पेश किये गये परिवाद में नोखा के लीलाधर तापडिय़ा पर ऐसे आरोप लगाएं है कि तापडिय़ा पिछले एक साल से उन्हें फोन कर और व्हाट्सएप पर मैसेज डालकर दो लाख रूपये देने की मांग कर रहा है। रूपये नहीं देने की स्थिति में बदनाम करने के साथ साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। राठी ने बताया कि तापडिय़ा का 25 व 26 दिसम्बर को भी फोन आया था। जिस पर इस प्रकार की धमकियां दे रहा था।
पूर्व में भी दे चुका है कईयों को ऐसी धमकियां
आपको बता दे कि नोखा निवासी लीलाधर तापडिय़ा पूर्व में भी अनेक जनों को इस प्रकार की धमकियां दे चुका है। विगत माह धनपत चायल ने भी इस प्रकार का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया था।


